दिल चाहता है आपके प्यार के दरिया में डूब जाऊं क्योंकि आपके प्यार के बिना जीने की मुझ में कोई चाहत नहीं है जब से मिले हो हमको जीने का सहारा मिला है एक पल कि दूरी मैं सह नहीं सकता
उसके वादों पर भरोसा करके मैं इंतजार करता रहा अच्छे ख्वाब दिखाकर मेरे पीछे अजब गजब का गुल खिलाती रही जब हकीकत मालूम हुआ तो होश उड़ गए मुझे भ्रमित कर जबरदस्त पागल बनाती रही मेरी रूह में इस तरह उतर गई हो अब दूर रहना गवारा नहीं होगा तुम जिंदगी बन गई हो तुम्हारे बगैर मेरा गुजारा नहीं होगा मोहब्बत के फसाने में उलझकर रह गया हूं कुछ दर्द जिंदगी का खुद समझकर रह गया हूं ज्यादा वक्त गुजर जाने के बाद मालूम हुआ यह प्यार था दिखावे का मैं अपनी सादगी में सिमट कर रह गया हूं मैंने सोचा था जिंदगी की मुश्किलों को दूर कर दोगी मगर ठीक उलटा हुआ है जो थोड़ी बहुत खुशी बची थी वह भी गमों में तब्दील कर रही हो बड़ी सादगी से दिल लगाया था तुम एक बेकसूर का रास्ता सील कर रही हो