सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

फ़रवरी, 2019 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

उसकी बेवफाई की खबर सुनकर

उसकी बेवफाई की खबर सुनकर मुझे ऐसा झटका लगा अपनी वफा को कोसते हुए मैं तड़पने लगा हूं लोग क्यों प्यार के बदले दर्द देते हैं खुद से यह सवाल बार-बार करने लगा हूँ 

अपनी मजबूरियों को ऐसे इंसान से बताओ

अपनी मजबूरियों को ऐसे इंसान से बताओ जो तुम्हारी खस्ता हालत को देखकर मुस्कुराए नहीं बल्कि तुम्हारी मदद करें

गलतियां इंसान से होती है

 गलतियां इंसान से होती है वह अपनी गलतियों पर पछताता है माफी मांगता है ऐसे इंसान को माफ किया जा सकता है मगर वह अपने किए हुए कर्मों से हकीकत में शर्मिंदा हो

मुझे तुम्हारी चाहतों की दरिया में डूब जाना है

मुझे तुम्हारी चाहतों की दरिया में डूब जाना है अपने आपको समर्पित कर तुझमें अपना प्यार पाना है अभी मझधार में अटका हूं तुम्हारे प्यार के सहारे उस पार जाना है

मुझे ख्वाब आने लगे हैं दिन के उजालों में

 मुझे ख्वाब आने लगे हैं दिन के उजालों में तुम रहने लगी हो हर वक्त ख्यालों में इंतजार रहता है तुम्हारे आने का आँखें टिकाकर रखता हूं तुम्हारी राहों पर